पत्थलगांव में बच्चों ने बिखेरी नृत्य प्रतिभा, विधायक गोमती साय बनीं साक्षी

पत्थलगांव। नीरज फाउंडेशन स्कूल में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र की विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती साय उपस्थित हुईं।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और स्वागत गीत से हुआ। इसके बाद विद्यालय के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का मनमोहक प्रदर्शन किया। बच्चों ने पारंपरिक छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य, देशभक्ति गीतों पर नृत्य और आधुनिक प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

विधायक गोमती साय ने बच्चों की प्रस्तुति को सराहते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ कला और संस्कृति भी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि –”नन्हें-मुन्ने कदमों की यह थिरकन ही आने वाले कल के सुनहरे भारत की पहचान है। ये बच्चे ही हमारे समाज की शक्ति, संस्कृति के संवाहक और देश के उज्ज्वल भविष्य हैं।”

उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए धन्यवाद देते हुए आश्वासन दिया कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने हेतु हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *