कांग्रेस–आरजेडी की ‘वोट अधिकार यात्रा’ में अभद्र टिप्पणी पर विवाद, विधायक गोमती साय ने जताई कड़ी आपत्ति

बिहार में कांग्रेस–आरजेडी की वोट अधिकार यात्रा उस समय विवादों में घिर गई जब मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता के खिलाफ कथित अभद्र टिप्पणी सुनाई दी। यह वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने कड़ा रुख अपनाते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से अविलंब माफी माँगने की मांग की है।

भाजपा का तीखा हमला

भाजपा ने आरोप लगाया है कि विपक्षी गठबंधन ने न केवल राजनीतिक शिष्टाचार की मर्यादा तोड़ी है बल्कि बिहार की संस्कृति और परंपरा का भी अपमान किया है। पार्टी ने कहा कि “कांग्रेस और आरजेडी की यह तथाकथित यात्रा अब अभद्रता की पहचान बन चुकी है।”

गोमती साय की प्रतिक्रिया

छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव से विधायक और सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती साय ने घटना पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा—

INCIndia – @RJDforIndia की तथाकथित वोट अधिकार यात्रा में प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की दिवंगत माता जी का अपमान घोर निंदनीय है। अभद्रता की सारी सीमाएँ लांघ चुके दो शहज़ादों द्वारा बिहार की संस्कृति का तिरस्कार है।@RahulGandhi व @yadavtejashwi को तुरंत माफी माँगनी चाहिए।

राजनीतिक महत्व

  • बिहार विधानसभा चुनाव से पहले यह यात्रा कांग्रेस और आरजेडी की प्रमुख मुहिम बताई जा रही है।
  • अभद्र टिप्पणी का वीडियो सामने आने के बाद भाजपा ने इसे विपक्ष की “नैतिक गिरावट” करार दिया।
  • विपक्षी गठबंधन पर दबाव बढ़ता जा रहा है कि वह औपचारिक माफी मांगे और दोषियों पर कार्रवाई करे।

विपक्षी गठबंधन पर दबाव बढ़ता जा रहा है कि वह औपचारिक माफी मांगे और दोषियों पर कार्रवाई करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *