पत्थलगांव।आज पत्थलगांव विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती साय ने विधायक निवास/कार्यालय में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में क्षेत्र की जनता से भेंट की। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याएँ रखीं, जिनका समाधान विधायक ने मौके पर ही किया।

जनदर्शन में आए आम नागरिकों की समस्याओं को सुनते हुए उन्होंने संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा और समस्याओं का त्वरित निवारण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

इसी अवसर पर विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आए धाम प्रमुखों को धाम संचालन हेतु आवश्यक सामग्री की व्यवस्था के लिए अनुदान राशि के चेक भी प्रदान किए गए। विधायक गोमती साय ने आश्वस्त किया कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास एवं जनसेवा का यह क्रम निरंतर जारी रहेगा।

