पत्थलगांव। ग्राम सुरंगपानी में अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर भव्य यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक श्रीमती गोमती साय ने शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त किया।

श्रीमती साय ने यज्ञ में आहुति अर्पित कर समस्त क्षेत्रवासियों के सुख, शांति, समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना की। कार्यक्रम में ग्रामीणों, धर्मप्रेमी नागरिकों और जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति से धार्मिक आयोजन की गरिमा और भी बढ़ गई।
