बिलासपुर। शहर में एक बड़े ठगी कांड का खुलासा हुआ है। दर्जनों वाहन मालिक आज सिविल लाइन स्थित एसपी कार्यालय पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला गंभीर देखते हुए एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित वाहन मालिकों का आरोप है कि पल्लवी ट्रेवल्स एवं राधा रानी ट्रेवल्स के पार्टनर सह मैनेजर किशोर कुमार शर्मा, केयर टेकर रूपेन्द्र शुक्ला और उसकी पत्नी श्रद्धा शुक्ला ने गाड़ियों को पुलिस लाइन और अलग-अलग थानों में चलवाने के नाम पर उनसे लाखों रुपये ठग लिए।

आरोप के अनुसार, गाड़ियों का ऊंचा मासिक किराया देने का झांसा देकर बोलेरो, स्कॉर्पियो, आर्टिगा और इनोवा जैसी गाड़ियों के लिए 30,000 से लेकर 1 लाख रुपये तक का डिपॉजिट मनी वसूला गया। कई वाहन मालिकों से नगद और बैंक खाते के जरिए रकम ली गई। साथ ही उन्हें भरोसा दिलाया गया कि दो महीने बाद किराया मिलना शुरू होगा।
पीड़ितों का कहना है कि गाड़ियां पुलिस लाइन में चलाने की बात कहकर ली गईं, लेकिन कई वाहनों का उपयोग निजी कार्यों में किया गया। कुछ मामलों में तो सिर्फ डिपॉजिट मनी लेकर गाड़ियां खरीदी ही नहीं गईं।
जानकारी के मुताबिक, मुख्य आरोपी किशोर कुमार शर्मा पहले से ही धोखाधड़ी के मामले में बलौदाबाजार जेल में निरुद्ध है। पीड़ितों ने मांग की है कि आरोपीगण के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए उनका फंसा हुआ पैसा भी वापस दिलाया जाए।।
