मुंडाडीह। आज मुंडाडीह में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को जन-जन तक पहुँचाने के लिए प्रचार-प्रसार रथ को पत्थलगांव विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती साय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह प्रसार रथ गांव-गांव और शहर-शहर जाकर लोगों को योजना की जानकारी देगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य हर परिवार को मुफ्त बिजली का लाभ पहुँचाना है।
इस अवसर पर श्रीमती गोमती साय ने कहा कि—
“प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर भारत की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह योजना हर घर को रोशनी देने और परिवारों का आर्थिक बोझ कम करने में मील का पत्थर साबित होगी।“
सीडीपीसीएल (CDPCL) द्वारा उठाया गया यह कदम आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है।
