कोतबा। निर्वाचन आयोग की ओर से चलाई जा रहे एसआईआर (SIR) के तहत पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने कोतबा नगरपंचायत क्षेत्र के 5 बूथों सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए मतदाताओं का फार्म भरवा कर जमा कर जागरूकता का संदेश दिया। साथ ही सभी को सत प्रतिशत मतदाताओं को एसआईआर फॉर्म भरने की सलाह दी।छत्तीसगढ़ में निर्वाचन आयोग द्वारा एसआईआर का कार्य पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सभी मतदाताओं की पहचान कर मतदाता सूची को अद्यतन करना है, ताकि जिन मतदाताओं के नाम दो स्थानों पर दर्ज हैं, उन्हें एक ही जगह पर रखा जा सके। इस योजना के तहत शासकीय कर्मचारियों को बीएलओ (BLO) के रूप में नियुक्त किया गया है, जो घर-घर जाकर फॉर्म भरवा रहे हैं।

इसी क्रम में शनिवार को पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने कोतबा नगर के बूथ क्रमांक 265,266,267,268,269 के साथ-साथ ग्राम सुरंगपानी के बूथ क्रमांक 244,245 व ग्राम कर्राबेवरा के बूथ क्रमांक 246 का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उन्हें एसआईआर के महत्व और प्रक्रिया के बारे में समझाया। कार्यक्रम के दौरान मतदातागण, ग्रामीण, भाजपा कार्यकर्ताओं, व अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
