शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक: जिला पंचायत CEO अभिषेक कुमार ने दिखाई सख्ती, लापरवाही पर पण्डरापाठ और टट्केला के प्राचार्यों को थमाया ‘शो-काज’ नोटिस

जशपुर: जिले में शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता सुधारने और आगामी परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार (IAS) एक्शन मोड में नजर आए। उन्होंने जिले के समस्त बीईओ (BEO), एबीईओ (ABEO) और हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यों की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने पर दो प्राचार्यों पर गाज गिरी है।

अकादमिक स्तर सुधारने पर जोर

बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने स्पष्ट किया कि स्कूलों में शिक्षा के स्तर से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों और प्राचार्यों को निर्देशित किया कि स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति और पाठ्यक्रम को समय पर पूरा कराने पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर छात्रों की तैयारी पुख्ता करने के निर्देश दिए गए।

इन दो प्राचार्यों को नोटिस जारी

समीक्षा के दौरान पण्डरापाठ और टट्केला विद्यालय के प्राचार्यों के कार्यों में लापरवाही पाई गई। विभागीय कार्यों और दायित्वों के प्रति उदासीनता देख सीईओ ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने तत्काल प्रभाव से पण्डरापाठ और टट्केला के प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) जारी कर जवाब तलब किया है।

अधिकारियों को सख्त हिदायत

सीईओ ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को हिदायत दी कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्कूलों का नियमित निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि भविष्य में यदि किसी अन्य विद्यालय में भी अनियमितता या लापरवाही मिली, तो संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *