जशपुर: ग्राम घुघुरी में आयोजित नागवंशी समाज के भव्य सामाजिक सम्मेलन में पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुईं। इस दौरान उन्होंने समाज के प्रबुद्ध जनों और युवाओं को संबोधित करते हुए सामाजिक समरसता और सशक्तिकरण का संदेश दिया।
परंपराओं का सम्मान और भविष्य की राह
सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक गोमती साय ने कहा कि नागवंशी समाज अपनी गौरवशाली परंपराओं और समृद्ध संस्कृति के लिए जाना जाता है। उन्होंने समाज के विकास के लिए शिक्षा और स्वावलंबन को अनिवार्य बताया। विधायक साय ने विश्वास दिलाया कि समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगी और शासन स्तर पर सामाजिक मांगों को प्रमुखता से रखा जाएगा।

वरिष्ठ जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित
इस अवसर पर उनके साथ पूर्व जिलाध्यक्ष श्री सुनील गुप्ता जी, मण्डल अध्यक्ष श्री प्रतीक सिंह जी और श्री लखुराम जी भी उपस्थित रहे। अतिथियों ने समाज के वरिष्ठ बंधुजनों का आशीर्वाद लिया और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। सम्मेलन में उपस्थित समाज के प्रमुखों ने भी अपने विचार रखे और विधायक जी का गर्मजोशी से स्वागत किया।

इन बिंदुओं पर रहा जोर:
- सामाजिक एकजुटता: समाज को संगठित रखकर ही अधिकारों की लड़ाई जीती जा सकती है।
- शिक्षा पर ध्यान: समाज के बच्चों, विशेषकर बेटियों की उच्च शिक्षा पर बल दिया गया।
- सांस्कृतिक संरक्षण: अपनी पारंपरिक कला और रीति-रिवाजों को सहेजने का संकल्प लिया गया।
सम्मेलन में ग्राम घुघुरी सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में नागवंशी समाज के पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

