तमता/पत्थलगांव: जशपुर जिले के ग्राम तमता स्थित ऐतिहासिक केसलापाठ पहाड़ पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी केसलापाठ महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्रीमती गोमती साय विशेष रूप से उपस्थित हुईं। उन्होंने पहाड़ पर स्थित केसला पाठ देवता के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और उपस्थित जनसमुदाय को महोत्सव की शुभकामनाएं दीं।

श्रीमती साय ने कहा कि यह आयोजन हमारी सांस्कृतिक धरोहर और अटूट आस्था का प्रतीक है। पुष माह की विदाई और माघ माह के आगमन पर आयोजित होने वाले इस मेले में प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु यहाँ पहुँचते हैं, जो इसकी महत्ता को दर्शाता है।

कार्यक्रम के दौरान मण्डल अध्यक्ष विशाल अग्रवाल, सरपंच संघ अध्यक्ष रोशन प्रताप सिंह, मण्डल महामंत्री लक्ष्मी यादव सहित भारी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। आयोजन समिति ने अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। मेले में जशपुर सहित पड़ोसी जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुँचे।

