(रायपुर): छत्तीसगढ़ के लाखों सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार ने महंगाई भत्ते (Dearness Allowance – DA) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी का आदेश जारी कर दिया है। इस फैसले से राज्य के कर्मचारियों का डीए बढ़कर अब 58 प्रतिशत हो गया है।
केंद्र के बराबर हुआ डीए
मुख्यमंत्री की इस घोषणा के साथ ही छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अब केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर हो गया है। पहले राज्य के कर्मचारियों को 55% डीए मिल रहा था। 3% की इस बढ़ोतरी के बाद यह आंकड़ा 58% पर पहुंच गया है। सरकार के इस कदम से करीब 3.90 लाख कर्मचारियों को सीधा फायदा मिलेगा।

कर्मचारी संघ के कार्यक्रम में हुई थी घोषणा
गौरतलब है कि हाल ही में रायपुर में आयोजित ‘छत्तीसगढ़ प्रदेश कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन’ के प्रांतीय सम्मेलन में सीएम विष्णुदेव साय ने इस बढ़ोतरी की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार कर्मचारियों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है और ‘मोदी की गारंटी’ के तहत सभी वादे पूरे किए जा रहे हैं।
वेतन में आएगा उछाल
वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जल्द ही कर्मचारियों के खातों में आना शुरू हो जाएगा। इससे कर्मचारियों की मासिक सैलरी में बंपर इजाफा देखने को मिलेगा। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों की अन्य मांगों, जैसे- रिटायरमेंट बेनिफिट्स और पेंशन के समय पर भुगतान को लेकर भी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।
पेंशनर्स को भी राहत
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का लाभ न केवल नियमित कर्मचारियों को, बल्कि राज्य के पेंशनरों को भी महंगाई राहत (DR) के रूप में मिलेगा। इससे बुजुर्ग पेंशनभोगियों को बढ़ती महंगाई से बड़ी राहत मिलेगी।
