जशपुर/पत्थलगांव। क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देते हुए आज पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय ने ग्राम झिमकी से खमगढ़ा तक बनने वाले पहुँच मार्ग के निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया। लंबे समय से इस मार्ग के पक्कीकरण की मांग की जा रही थी, जिसे आज मूर्त रूप दिया गया।

भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गोमती साय ने कहा कि सड़क किसी भी क्षेत्र के विकास की मुख्य धारा होती है। “यह सड़क न केवल झिमकी और खमगढ़ा के बीच आवागमन को सुगम बनाएगी, बल्कि इस पूरे क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी नई गति प्रदान करेगी। सुदूर वनांचल क्षेत्रों को मुख्य मार्गों से जोड़ना हमारी प्राथमिकता है।”
इस निर्माण कार्य के पूर्ण होने से ग्रामीणों को बारिश के दिनों में होने वाली आवाजाही की दिक्कतों से निजात मिलेगी और विद्यार्थियों, किसानों व मरीजों को शहर तक पहुँचने में आसानी होगी।

इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति:
इस महत्वपूर्ण अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री श्री मनीष अग्रवाल जी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुरुचि पैंकरा जी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती धनियारो परहा जी, मंडल अध्यक्ष श्रीमती मीना चौहान जी, मंडल अध्यक्ष श्री अंकित बंसल जी, श्री आनंद शर्मा जी, श्री अनूप गुप्ता जी, मंडल महामंत्री श्री सुरेश जायसवाल जी और श्री मोती बंजारा जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्थानीय सरपंचगण, समस्त जनप्रतिनिधिगण, विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन भी मौजूद थे।
