राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: रायपुर-बिलासपुर हाइवे पर NHAI का जागरूकता अभियान; हेलमेट वितरण के साथ मॉक-ड्रिल और रक्तदान शिविर का आयोजन

रायपुर, 17 जनवरी 2026 | सड़क सुरक्षा के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से मनाए जा रहे ‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’ के तहत आज रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा एक वृहद जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में न केवल वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया, बल्कि उन्हें सुरक्षा के लिहाज से हेलमेट भी वितरित किए गए।

सुरक्षा सबकी जिम्मेदारी: क्षेत्रीय अधिकारी

कार्यक्रम के दौरान NHAI के क्षेत्रीय अधिकारी श्री प्रदीप कुमार लाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा महज नियमों का पालन नहीं, बल्कि हर नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना और गति सीमा का पालन करना जैसे छोटे कदम बहुमूल्य जीवन को बचाने में निर्णायक भूमिका निभाते हैं।

​वहीं, एनएचएआई (PIU) बिलासपुर के परियोजना निदेशक श्री मुकेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर को सुरक्षित बनाने के लिए आधुनिक तकनीक के साथ-साथ जागरूकता अभियानों पर भी जोर दिया जा रहा है, ताकि दुर्घटनाओं के आंकड़ों को न्यूनतम स्तर पर लाया जा सके।

सड़क हादसे पर लाइव मॉक-ड्रिल

अभियान का मुख्य आकर्षण ‘लाइव एक्सीडेंट डेमोंस्ट्रेशन’ (मॉक-ड्रिल) रहा। इसमें दिखाया गया कि सड़क दुर्घटना होने पर त्वरित बचाव कार्य कैसे किया जाए। डेमो के दौरान एम्बुलेंस के रिस्पॉन्स टाइम, क्रेन द्वारा रास्ता साफ करने और घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार (First Aid) देने की पूरी प्रक्रिया का प्रदर्शन किया गया, जिससे लोग आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार रह सकें।

रक्तदान शिविर में 50 से ज्यादा लोगों ने किया दान

सुरक्षा जागरूकता के साथ सामाजिक सरोकार निभाते हुए एनएचआईटी के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। इस शिविर में अधिकारियों, कर्मचारियों और सड़क उपयोगकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और 50 से अधिक यूनिट रक्तदान किया।

प्रदेश भर में जारी है मुहीम

गौरतलब है कि एनएचएआई द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी टोल प्लाजा, हाइवे और प्रमुख जंक्शनों पर लगातार ऐसे अभियान चलाए जा रहे हैं। लोगों से अपील की जा रही है कि वे अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *