पत्थलगाँव: क्षेत्र के ग्राम पालीडीह में आज आस्था, उत्साह और जनसहभागिता का अद्भुत नजारा देखने को मिला। यहाँ सामुदायिक भवन एवं शिव मंदिर निर्माण कार्य के लिए भव्य भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पत्थलगाँव विधायक श्रीमती गोमती साय शामिल हुईं।

वैदिक मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ विधायक गोमती साय ने निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। इस दौरान पूरा वातावरण ‘हर हर महादेव’ के जयकारों से गूंज उठा।

सामाजिक सौहार्द की मिसाल
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गोमती साय ने कहा कि धर्म और संस्कृति समाज को जोड़ने का काम करते हैं। उन्होंने इस आयोजन को सामाजिक सौहार्द, आस्था और जनसहभागिता की एक सुंदर मिसाल बताया। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि यह नवनिर्माण समाज के उत्थान में सहायक हो और आने वाली पीढ़ियों के लिए हमारी संस्कृति के प्रति प्रेरणा का स्रोत बने।

संतों और जनप्रतिनिधियों का मिला सानिध्य
इस गरिमामयी आयोजन में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री 1008 कपिलेश्वर बाबा का विशेष सानिध्य प्राप्त हुआ। उनके आशीर्वाद से कार्यक्रम में आध्यात्मिकता का संचार हुआ।

कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से मंदिर समिति के सदस्य, पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्री सुनील अग्रवाल, श्री संजय लोहिया, मंडल अध्यक्ष श्री अंकित बंसल, महिला मोर्चा की पदाधिकारीगण, और ग्राम पंचायत के सरपंच व उपसरपंच शामिल थे।

भक्तों का लगा तांता
भूमिपूजन के इस पावन अवसर पर भारी संख्या में देवतुल्य जनसमूह उमड़ा। ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक इस धार्मिक कार्य में अपनी सहभागिता दर्ज कराई और मंदिर निर्माण के लिए हर संभव सहयोग का संकल्प लिया।

