कांसाबेल/जशपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर ‘शताब्दी वर्ष’ (Centenary Year) मना रहा है। इसी कड़ी में जशपुर जिले के कांसाबेल विकासखंड में आगामी 25 जनवरी 2026 को भव्य ‘खंड स्तरीय युवा सम्मेलन’ (Block Level Youth Conference) का आयोजन किया जाएगा।
इस आयोजन को लेकर क्षेत्र के युवाओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। संघ के पदाधिकारियों के अनुसार, इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) के ओजस्वी विचारों से जोड़ना और उनमें राष्ट्रभक्ति व अनुशासन की भावना को प्रबल करना है।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण:
सम्मेलन के दौरान कांसाबेल में युवाओं का एक बड़ा समागम देखने को मिलेगा। कार्यक्रम की रूपरेखा में निम्नलिखित गतिविधियां शामिल होंगी:
- विशाल पथ संचलन: स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में अनुशासित पथ संचलन (Route March) निकालेंगे, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगा। घोष की धुन पर कदमताल करते युवाओं का दृश्य नगरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।
- बौद्धिक सत्र: कार्यक्रम में उपस्थित वक्ता संघ के 100 वर्षों की यात्रा, हिंदुत्व और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर मार्गदर्शन देंगे।
- शारीरिक प्रदर्शन: युवाओं द्वारा शारीरिक दक्षता और अनुशासन का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
स्वामी विवेकानंद के संदेशों का प्रसार
आयोजकों ने बताया कि स्वामी विवेकानंद के संदेश “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो” को चरितार्थ करने के लिए यह सम्मेलन एक मील का पत्थर साबित होगा। संघ का मानना है कि संगठित और संस्कारित युवा ही समर्थ भारत का निर्माण कर सकते हैं।
फिलहाल, कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। स्वयंसेवक गांव-गांव जाकर युवाओं से संपर्क कर रहे हैं और उन्हें इस ऐतिहासिक सम्मेलन का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। 25 जनवरी को कांसाबेल में ‘भगवा ध्वज’ के नीचे हजारों युवाओं के जुटने की संभावना है।
