रायपुर: सड़क सुरक्षा का संदेश देने CM विष्णुदेव साय ने खुद चलाई स्कूटी, कहा- जन जागरूकता से रुकेंगी दुर्घटनाएं; 12 नई बसों की सौगात

रायपुर: सड़क हादसों पर लगाम लगाने और आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज राजधानी रायपुर में एक अनोखी पहल की। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित ‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026’ के राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में शामिल होते हुए मुख्यमंत्री ने स्वयं हेलमेट पहनकर स्कूटी चलाई और शहरवासियों को सुरक्षा का कड़ा संदेश दिया।

हेलमेट पहनकर CM ने की अगुवाई

समारोह के दौरान मुख्यमंत्री श्री साय ने हेलमेट पहनकर बाइक चालकों के दल के साथ स्कूटी रैली का नेतृत्व किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जन जागरूकता से ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा, “मानव जीवन अनमोल है। यातायात नियमों के प्रति थोड़ी सी सजगता हमें बड़ी जनहानि से बचा सकती है।”

बसों की सौगात और हाईटेक लाइसेंस सेंटर

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता को कई बड़ी सौगातें भी दीं:

  • आधुनिक लाइसेंस सेंटर: राजधानी के पंडरी में बनने वाले आधुनिक लाइसेंस सेंटर कार्यालय भवन का भूमिपूजन किया गया।
  • ग्रामीण बस योजना: मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना के तहत प्रदेश के 12 नए मार्गों के लिए 12 नवीन बसों का शुभारंभ किया गया, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

4500 ‘पुलिस मितान’ संभालेंगे मोर्चा

बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि रायपुर पुलिस ने एक अभिनव पहल करते हुए 4500 ‘पुलिस मितान’ बनाए हैं। चूंकि ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर पुलिस का रिस्पॉन्स टाइम ज्यादा होता है, ऐसे में ये ‘पुलिस मितान’ सड़क सुरक्षा और तत्काल मदद में अहम भूमिका निभाएंगे। सरकार ने इन साथियों को हेलमेट और फर्स्ट एड किट भी वितरित किए हैं।

​मुख्यमंत्री ने भावुक होते हुए कहा, “सड़क दुर्घटना में किसी माता की कोख सूनी हो जाती है, तो कोई बहन अपना भाई खो देती है। इसलिए दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें।”

घायलों की मदद पर 5 हजार का इनाम

परिवहन मंत्री श्री केदार कश्यप ने कार्यक्रम में घोषणा की कि सड़क दुर्घटना में घायलों की तत्काल सहायता करने वाले ‘गुम समेरिटन’ (नेक राहगीरों) को प्रोत्साहित करने के लिए 5,000 रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा, दुर्घटना प्रभावितों के लिए डेढ़ लाख रुपये तक के निःशुल्क इलाज की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है।

​सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपने संबोधन में हेलमेट की अनिवार्यता पर जोर देते हुए कहा कि यह महीना कई माताओं की गोद सूनी होने से बचाने का महीना है। छत्तीसगढ़ तेजी से विकसित हो रहा है, ऐसे में यातायात नियमों का पालन और भी जरूरी हो गया है।

सम्मान समारोह

कार्यक्रम के अंत में सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस मितान, यातायात पुलिसकर्मी, चिकित्सक, वाहन चालक, एनसीसी व एनएसएस कैडेट्स और सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा पर बनाई गई पेंटिंग और साइंस मॉडल्स की भी सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *