पत्थलगाँव/पाकरगाँव:
क्षेत्र के पाकरगाँव-लैलूंगा मार्ग स्थित अघोर जनसेवा अभेद आश्रम पीठ में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ‘अनन्य दिवस’ पर्व पूरी भव्यता और सेवा भावना के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर आश्रम प्रांगण जनसेवा और भक्ति का संगम बन गया, जहाँ हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
पर्व का मुख्य आकर्षण विशाल मेडिकल कैंप, भव्य भंडारा और दरिद्र नारायण सेवा (वस्त्र वितरण) रहा, जिससे हजारों ग्रामीण लाभान्वित हुए।
स्वास्थ्य शिविर: 1560 ग्रामीणों को मिला निःशुल्क उपचार
जनसेवा की इस कड़ी में श्री अघोरेश्वर गुरुदेव हॉस्पिटल (एजी) पत्थलगाँव के सहयोग से एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
- इस शिविर में कुल 1560 ग्रामीणों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।
- एजी हॉस्पिटल के 8 विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने पूरे समय उपस्थित रहकर मरीजों की जांच की।
- मरीजों को परामर्श के साथ-साथ पूर्णतः निःशुल्क औषधियां भी प्रदान की गईं।

मानवता की सेवा: 3400 कंबलों का वितरण
भीषण ठंड को देखते हुए आश्रम प्रबंधन द्वारा व्यापक स्तर पर राहत कार्य किया गया। कार्यक्रम के दौरान 3400 जरूरतमंद लोगों को गरम कंबल और कपड़े वितरित किए गए। आश्रम की इस पहल ने गरीब और असहाय ग्रामीणों को बड़ी राहत दी है। इसके अतिरिक्त, हजारों भक्तों ने पंगत में बैठकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
संत सानिध्य और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति
यह पूरा आयोजन आश्रम के पीठाधीश्वर परम पूज्य कपालिक धर्म रक्षित रामजी के पावन सानिध्य में संपन्न हुआ। गुरुदेव के दर्शन और आशीर्वाद के लिए दिन भर भक्तों का तांता लगा रहा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में एजी हॉस्पिटल एवं गुरुकुल कॉलेज के संचालक टिकेश्वर यादव, शिशिर सिंह, परमानंद पटनायक, अजय चौधरी, चक्रधर सिंह सिदार, ट्विंकल भाटिया और डॉ. धरमसाय पैंकरा सहित क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिकों ने सक्रिय भूमिका निभाई। बड़ी संख्या में ग्रामीण और श्रद्धालु पूर्ण समर्पण के साथ सेवा कार्य में जुटे रहे।
क्षेत्रीय समाज ने अघोर जनसेवा अभेद आश्रम पीठ द्वारा वर्षों से चलाई जा रही इन निस्वार्थ सेवाओं की सराहना करते हुए इसे सामाजिक सद्भाव और मानवता का एक अनुपम उदाहरण बताया है।

