मेधावी छात्रों पर धनवर्षा, 239 टॉपर्स को मिले 1.5-1.5 लाख रुपये; राज्यपाल बोले- ‘गिरना बड़ी बात नहीं, गिरकर खड़ा होना जरूरी’

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लोकभवन स्थित छत्तीसगढ़ मण्डपम् में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यपाल श्री रमेन डेका और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने साल 2024 और 2025 की बोर्ड परीक्षाओं में परचम लहराने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।

239 छात्रों के खातों में पहुंची सम्मान राशि

समारोह में ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना’ के तहत कुल 239 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इसमें 2024 के 110 और 2025 के 129 टॉपर्स शामिल हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव ने जानकारी दी कि प्रत्येक विद्यार्थी को प्रोत्साहन स्वरूप डेढ़-डेढ़ लाख रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की गई है। साथ ही, प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को गोल्ड मेडल और द्वितीय स्थान वालों को सिल्वर मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। विशेष पिछड़ी जनजाति के टॉपर्स का भी विशेष सम्मान किया गया।

इंजीनियरिंग-मेडिकल से परे भी है दुनिया: राज्यपाल

मुख्य अतिथि राज्यपाल श्री रमेन डेका ने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए कहा, “बोर्ड परीक्षाएं जीवन के लक्ष्य की ओर बढ़ने की पहली सीढ़ी हैं। अक्सर विद्यार्थी आईआईटी या नीट के जरिए इंजीनियरिंग और मेडिकल में जाना चाहते हैं, लेकिन सबको सफलता नहीं मिलती। इससे निराश होने की जरूरत नहीं है। नए-नए विषय और क्षेत्र हैं जहां आप करियर की ऊंची उड़ान भर सकते हैं।”

​उन्होंने छात्रों को जीवन का मूलमंत्र देते हुए कहा कि “गिरना बड़ी बात नहीं है, गिरकर खड़े होना महत्वपूर्ण है। सपना बड़ा होना चाहिए और उसे पूरा करने के लिए साधना जरूरी है।” राज्यपाल ने छत्तीसगढ़ की सनातन संस्कृति और विशेष पिछड़ी जनजाति के बच्चों की शिक्षा में प्रगति की भी सराहना की।

सफलता के पीछे गुरु और माता-पिता का हाथ: सीएम

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने सभी छात्रों को बसंत पंचमी की अग्रिम बधाई दी। उन्होंने कहा, “आप सभी देश और प्रदेश का भविष्य हैं। आज आपको जो सफलता मिली है, उसके पीछे आपके शिक्षकों और माता-पिता का आशीर्वाद है।” सीएम ने उम्मीद जताई कि यह सम्मान अन्य छात्रों को भी कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित करेगा।

ये रहे उपस्थित

समारोह में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती रेणु जी. पिल्ले ने स्वागत उद्बोधन दिया। इस अवसर पर विधायक श्री मोतीलाल साहू, श्री आशाराम नेताम, स्कूल शिक्षा सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *