रायपुर। छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए राज्य सरकार द्वारा एक बड़ी पहल की जा रही है। कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा आगामी 29 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक राजधानी रायपुर में तीन दिवसीय भव्य ‘राज्य स्तरीय रोजगार मेला’ (State Level Employment Fair) का आयोजन किया जाएगा।
यह आयोजन शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, सेजबहार (Govt Engineering College, Sejbahar) में होगा। विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस मेले में निजी क्षेत्र (Private Sector) की नामी कंपनियों द्वारा लगभग 15,000 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
तकनीकी और गैर-तकनीकी पदों पर मौका
इस रोजगार मेले में युवाओं के लिए बंपर मौके हैं। यहाँ तकनीकी (Technical) और गैर-तकनीकी (Non-Technical) दोनों तरह के पदों के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे। 10वीं-12वीं पास से लेकर इंजीनियरिंग, आईटीआई और डिप्लोमा धारी युवा इसमें भाग ले सकते हैं।
रायपुर के आवेदकों के लिए 29 जनवरी तय
आयोजन को व्यवस्थित रखने के लिए जिलावार शेड्यूल तय किया गया है। रायपुर जिले के मूल निवासियों/आवेदकों का साक्षात्कार 29 जनवरी 2026 (सोमवार) को निर्धारित किया गया है। अन्य जिलों के आवेदकों के लिए तिथियां अलग हो सकती हैं, जिसकी जानकारी स्थल पर उपलब्ध होगी।
पंजीयन अनिवार्य
रोजगार विभाग ने स्पष्ट किया है कि मेले में शामिल होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन अनिवार्य है।
- जिन आवेदकों ने अब तक रोजगार पंजीयन नहीं कराया है, वे तत्काल करा लें।
- इसके साथ ही ‘रोजगार मेला हेतु पंजीयन’ भी ऑनलाइन पोर्टल पर करना आवश्यक है।
जो युवा पहले से पंजीकृत नहीं हैं, वे अभी भी पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। किसी भी प्रकार की समस्या या अधिक जानकारी के लिए आवेदक ‘जिला रोजगार एवं मार्गदर्शन केंद्र कार्यालय, रायपुर’ से संपर्क कर सकते हैं।
