सीएम विष्णु देव साय की बड़ी सौगात, बगीचा में 12.80 करोड़ के ‘गौरव पथ’ का किया भूमिपूजन, तहसील चौक से हाई स्कूल चौक तक बदलेगी तस्वीर

जशपुर : जशपुर जिले के बगीचा नगर पंचायत वासियों के लिए 15 जनवरी का दिन ऐतिहासिक रहा। शहरवासियों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने 12.80 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ‘गौरव पथ’ (Gaurav Path) के निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया। बगीचा बस स्टैंड के समीप आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में सीएम ने कुदाल चलाकर इस महत्वाकांक्षी परियोजना की आधारशिला रखी।

तहसील चौक से हाई स्कूल चौक तक बदलेगी सूरत

यह गौरव पथ बगीचा के तहसील चौक से हाई स्कूल चौक तक बनाया जाएगा। लगभग 13 करोड़ (1279.77 लाख) की लागत वाली इस सड़क के लिए संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास, नवा रायपुर द्वारा ‘अधोसंरचना मद’ के तहत स्वीकृति प्रदान की गई है। इस निर्माण से शहर के मुख्य मार्ग की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी।

विकास और सुरक्षा का नया अध्याय: सीएम साय

इस अवसर पर जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि गौरव पथ के निर्माण से न केवल नगर की सुंदरता में चार चांद लगेंगे, बल्कि यातायात व्यवस्था में भी व्यापक सुधार होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि सड़क चौड़ीकरण और व्यवस्थित निर्माण से भविष्य में वाहन दुर्घटनाओं में कमी आएगी। साथ ही, स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों को लंबे समय से चली आ रही धूल और जाम की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी।

दिग्गज नेताओं की रही मौजूदगी

भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मंच पर मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से:

  • श्रीमती गोमती साय: उपाध्यक्ष, सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण एवं विधायक पत्थलगांव।
  • श्रीमती रायमुनि भगत: विधायक, जशपुर।
  • जिला पंचायत: अध्यक्ष श्री सालिक साय एवं उपाध्यक्ष श्री शौर्य प्रताप सिंह जुदेव।
  • प्रशासन: आईजी श्री दीपक कुमार झा, कलेक्टर श्री रोहित व्यास और एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह।

जनता ने जताया आभार

बगीचा की जनता ने इस बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री का सहृदय आभार व्यक्त किया है। स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों का कहना है कि सुगम सड़क होने से बगीचा शहर के विकास को नई गति मिलेगी और व्यापारिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *