मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुण्डरदेही को दी 233 करोड़ की सौगात; कहा– विकास के साथ युवाओं के लिए खुलेंगे स्वरोजगार के नए द्वार

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज बालोद जिले के गुण्डरदेही में विकास की बड़ी सौगातें साझा कीं। उन्होंने कुल 233 करोड़ रुपये की लागत वाले 103 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इनमें 163.88 करोड़ रुपये के 61 कार्यों का शिलान्यास और 69.82 करोड़ रुपये के 42 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गुण्डरदेही के प्रत्येक वार्ड के विकास के लिए 1-1 करोड़ रुपये और एक सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन के लिए 1 करोड़ रुपये की महत्वपूर्ण घोषणा भी की।

युवाओं और बुनियादी ढांचे पर जोर

जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ये विकास कार्य केवल बुनियादी ढांचा नहीं, बल्कि अवसरों के द्वार हैं। उन्होंने बताया कि 1 करोड़ की लागत से बनने वाले व्यावसायिक परिसर से युवाओं को व्यापार और स्वरोजगार के नए मौके मिलेंगे। सड़कों और पुलों के निर्माण से आवागमन सुगम होगा, जिससे क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी।

जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभाव

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संचालित योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि ‘महतारी वंदन योजना’ से महिलाओं को संबल मिल रहा है और ‘चरण पादुका योजना’ से आदिवासी श्रमिकों को राहत दी जा रही है। उन्होंने बस्तर का उदाहरण देते हुए कहा कि प्रभावी पुनर्वास नीति के कारण नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति लौट रही है और शिक्षा-स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुँच रही हैं।

विरासत और आधुनिकता का संगम

स्वामी विवेकानंद जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ अपनी स्थापना की रजत जयंती मना रहा है। रायपुर में ‘डिजिटल आदिवासी संग्रहालय’ का निर्माण आदिवासी नायकों की गौरवगाथा को संजोने की दिशा में प्रधानमंत्री मोदी की एक बड़ी सौगात है।

​कार्यक्रम के दौरान स्थानीय व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को लड्डुओं से तौलकर उनका अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सामग्री और प्रमाण पत्र भी वितरित किए। इस अवसर पर सांसद श्री भोजराज नाग, कलेक्टर सुश्री दिव्या उमेश मिश्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री प्रमोद जैन सहित भारी संख्या में नागरिक और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *