जशपुर: सीएम विष्णुदेव साय ने कांसाबेल में सुनी ‘मन की बात’, सरगुजा प्राधिकरण उपाध्यक्ष गोमती साय भी रहीं मौजूद

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज जशपुर जिले के कांसाबेल में सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय, अन्य जनप्रतिधियों और आम नागरिकों के साथ बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 130वां एपिसोड सुना।

​इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘मन की बात’ महज एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह देश में सकारात्मक सोच, नागरिक भागीदारी और राष्ट्र निर्माण की भावना को सुदृढ़ करने वाला एक महत्वपूर्ण मंच है। विधायक गोमती साय ने भी प्रधानमंत्री के संदेशों को ध्यानपूर्वक सुना और क्षेत्रवासियों से उन्हें अपनाने की अपील की।

पीएम मोदी ने की ‘स्टार्टअप इंडिया’ और ‘मतदाता दिवस’ की चर्चा

आज के एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस और राष्ट्रीय मतदाता दिवस का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि एक मतदाता बनना किसी भी नागरिक के जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव है और इसे एक उत्सव की तरह मनाया जाना चाहिए।

​’स्टार्टअप इंडिया’ के 10 साल के सफर को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन चुका है। उन्होंने एआई (AI), स्पेस साइंस, ग्रीन हाइड्रोजन और बायोटेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में युवाओं द्वारा किए जा रहे नवाचारों की सराहना की और ‘गुणवत्ता’ (Quality) को देश के विकास की कुंजी बताया।

पर्यावरण और जल संरक्षण पर जोर

प्रधानमंत्री ने देश के विभिन्न हिस्सों में जल संरक्षण के प्रयासों की भी चर्चा की। उन्होंने उत्तर प्रदेश में तमसा नदी के पुनरुद्धार, आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में जल निकायों के संरक्षण और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का जिक्र किया, जिसके तहत अब तक 200 करोड़ से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने की अपील

कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए उदाहरण यह बताते हैं कि जन-भागीदारी और कर्तव्य-भावना से देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जा सकता है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे प्रधानमंत्री के संदेशों को आत्मसात करें और स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण व लोकतांत्रिक भागीदारी को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *