नई दिल्ली/फरीदाबाद:
देश की राजधानी दिल्ली में हुए बम धमाके की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बुधवार को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एजेंसी ने खुफिया जानकारी के आधार पर हरियाणा के फरीदाबाद में छापेमारी कर एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह शख्स धमाके की साजिश में शामिल मुख्य आरोपियों का मददगार था।

देर रात हुई छापेमारी
सूत्रों के मुताबिक, NIA की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से फरीदाबाद के एक रिहायशी इलाके में देर रात दबिश दी। जांच एजेंसी को इनपुट मिला था कि दिल्ली ब्लास्ट के तार फरीदाबाद से जुड़े हैं। कई घंटों की पूछताछ और तलाशी के बाद संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया। उसके पास से कुछ डिजिटल डिवाइस और आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद होने की खबर है।
लॉजिस्टिक्स और पनाह देने का आरोप
गिरफ्तार किए गए आरोपी पर ब्लास्ट को अंजाम देने वाले आतंकियों को ‘लॉजिस्टिक्स सपोर्ट’ (साजो-सामान) मुहैया कराने का आरोप है।
- पनाह दी थी: जांच में सामने आया है कि धमाके के बाद मुख्य आरोपी कुछ समय के लिए फरीदाबाद में ही छिपे थे, और इस संदिग्ध ने उन्हें सुरक्षित ठिकाना (Safe House) उपलब्ध कराया था।
- फंडिंग का शक: एजेंसी अब यह भी जांच रही है कि क्या धमाके के लिए पैसों का लेनदेन (Terror Funding) इसी शख्स के जरिए हुआ था।
कोर्ट में पेशी आज
NIA गिरफ्तार संदिग्ध को आज विशेष अदालत में पेश कर रिमांड की मांग करेगी। एजेंसी का मानना है कि इससे कड़ाई से पूछताछ करने पर इस आतंकी साजिश (Terror Module) से जुड़े कई और बड़े नामों का खुलासा हो सकता है।
मामले की पृष्ठभूमि
गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली के एक व्यस्त इलाके में धमाका हुआ था, जिससे सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ गए थे। शुरुआत में इसे मामूली धमाका समझा गया था, लेकिन विस्फोटक के नमूने और सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद मामला NIA को सौंप दिया गया था। जांच एजेंसी अब तक इस मामले में अलग-अलग राज्यों से 3 लोगों से पूछताछ कर चुकी है।
खबर के मुख्य बिंदु (Highlights):
अगला कदम: NIA रिमांड लेकर पूछताछ करेगी ताकि मास्टरमाइंड तक पहुंचा जा सके।
गिरफ्तारी: फरीदाबाद (हरियाणा) से।
आरोप: आतंकियों को छिपाने और मदद करने का।
बरामदगी: डिजिटल डिवाइस और कुछ डायरी/दस्तावेज।
