पत्थलगांव। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में ऐतिहासिक Next Gen GST सुधारों के लाभों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से बागबहार में जीएसटी बचत उत्सव एवं आत्मनिर्भर भारत अभियान का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पत्थलगांव विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती साय शामिल हुईं। उन्होंने व्यापारी बंधुओं और उपभोक्ताओं से स्नेहपूर्ण संवाद करते हुए केंद्र सरकार द्वारा जनता व व्यापारियों को दी जा रही राहत एवं बचत की विस्तृत जानकारी साझा की।

इस अवसर पर श्रीमती गोमती साय ने आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि “स्वदेशी उत्पादों को अपनाना केवल परंपरा ही नहीं, बल्कि MSME एवं कारीगर भाइयों-बहनों के लिए नए रोजगार का मार्ग भी है।”

कार्यक्रम के दौरान व्यापारियों ने जीएसटी सुधारों को लेकर अपने अनुभव साझा किए और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।
GST #GSTBachatUtsav #NextGenGST #AatmanirbharBharat
