जशपुर | जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस का ‘ऑपरेशन आघात’ लगातार जारी है। इसी कड़ी में जशपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने एक लग्जरी क्रेटा कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद करते हुए दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा मामला?
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) शशि मोहन सिंह के निर्देश पर चल रहे अभियान के तहत नारायणपुर पुलिस को मुखबिर से गुप्त सूचना मिली थी। सूचना थी कि ओडिशा की ओर से एक सफेद रंग की संदिग्ध क्रेटा कार (क्रमांक UP-32-HF-0299) में अवैध मादक पदार्थ गांजा भरकर कुनकुरी के रास्ते उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा है।
फिल्मी स्टाइल में हुई गिरफ्तारी
सूचना मिलते ही दिनांक 20 जनवरी 2026 की तड़के 3 से 4 बजे के बीच पुलिस टीम ने जाल बिछाया। नारायणपुर और बगीचा पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्राम रानीकोंबो के मुख्य मार्ग पर नाकाबंदी की। जब संदिग्ध कार वहां पहुंची, तो पुलिस ने उसे घेराबंदी कर रोक लिया।
55 लाख का माल बरामद
कार की तलाशी लेने पर पुलिस भी हैरान रह गई। तस्करों ने बड़ी चालाकी से गांजे के पैकेट छिपा रखे थे:
- कुल वजन: 01 क्विंटल 85 किलो 42 ग्राम
- अनुमानित कीमत: 55 लाख 50 हजार रुपये
- छिपाने का तरीका: कार की बीच वाली सीट के नीचे और डिक्की में कारपेट के नीचे विशेष जगह बनाकर गांजा रखा गया था।
कार्रवाई
पुलिस ने मौके से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और तस्करी में इस्तेमाल क्रेटा कार व मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा है कि नशे के सौदागरों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
