नगर पालिक निगम कोरबा के रविशंकर नगर जोन के निवासियों के लिए आज का दिन सौगातों भरा रहा। प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने मंगलवार को क्षेत्र में 3 करोड़ 20 लाख रुपये के नए विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
इन विकास कार्यों का उद्देश्य न केवल बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है, बल्कि स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की सुविधाओं में भी इजाफा करना है। मंत्री श्री देवांगन और महापौर श्रीमती राजपूत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से और तय समय सीमा के भीतर पूरे किए जाएं।

विकास कार्यों का ब्योरा: कहां खर्च होगी कितनी राशि?
नगर निगम द्वारा स्वीकृत इन कार्यों में जल निकासी, सड़क निर्माण और शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर जोर दिया गया है:
- वार्ड क्र. 34: दादर रोड कलवर्ट से मानिकपुर मुक्तिधाम तक 1 करोड़ 84 लाख रुपये की लागत से कलवर्ट और नाला निर्माण।
- शिक्षा व्यवस्था: रविशंकर शुक्ल जोन के 6 शासकीय स्कूलों में 36 लाख रुपये की लागत से किचन शेड और 12 स्कूलों में 60 लाख रुपये से बालक-बालिका शौचालय का निर्माण।
- वार्ड क्र. 33: मानिकपुर डिपरापारा में 25 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण।
- वार्ड क्र. 26: विनय सिंह के घर से जैतखाभ के सामने तक और दादर मेन रोड से कुम्हार घर के पास कलवर्ट तक कृष्णा नगर की आंतरिक गलियों का 15 लाख रुपये से निर्माण।
शिक्षा के मंदिरों का हो रहा कायाकल्प: मंत्री देवांगन
भूमिपूजन कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो रहा है। उन्होंने विशेष जोर देते हुए कहा कि स्कूलों की दशा सुधारना सरकार की प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा, “पहले स्कूलों में शौचालयों के अभाव या जर्जर स्थिति के कारण छात्रों और शिक्षकों को परेशानी होती थी। लेकिन पिछले दो वर्षों में इस दिशा में बड़ा काम हुआ है। अब स्कूलों में स्वच्छ शौचालय, साइकिल स्टैंड, किचन शेड, और नए कमरों का निर्माण युद्धस्तर पर जारी है।”
मंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद और नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव के सहयोग से कोरबा के विकास के लिए राशि की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

जनता का भरोसा ही हमारी ताकत: महापौर
महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने अपने संबोधन में कहा कि कोरबा की जनता ने जिस भरोसे के साथ श्री लखनलाल देवांगन को विधायक और उन्हें महापौर चुना है, वह भरोसा कभी नहीं टूटेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि निगम क्षेत्र में विकास की गति इसी तरह जारी रहेगी।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में वरिष्ठ पार्षद नरेन्द्र देवांगन, एमआईसी सदस्य धनकुमारी गर्ग, पार्षद नारायण कुर्रे, सुनीता चौहान, प्रताप सिंह कंवर, कोसाबाड़ी मण्डल अध्यक्ष राजेश राठौर, योगेश मिश्रा, प्रफुल्ल तिवारी सहित कई जनप्रतिनिधि, स्कूल के प्राचार्य और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
