महेशपुर में विकासखंड स्तरीय सुशासन शिविर संपन्न: शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना लक्ष्य – धनियारो परहा

पत्थलगांव। जनपद पंचायत पत्थलगांव के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत महेशपुर में आज विकासखंड स्तरीय सुशासन शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शी और प्रभावी ढंग से आम जनता तक पहुँचाना तथा ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही त्वरित निराकरण सुनिश्चित करना था।

​कार्यक्रम में जनपद पंचायत पत्थलगांव की अध्यक्ष श्रीमती धनियारो परहा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। शिविर को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सुशासन का असली अर्थ आम नागरिकों को समयबद्ध और संवेदनशील प्रशासन उपलब्ध कराना है। उन्होंने जोर देकर कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का वास्तविक लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए, और इसके लिए ऐसे शिविर अत्यंत आवश्यक हैं।

मौके पर हुआ समस्याओं का निराकरण

शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और कई आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया। इसके साथ ही, ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और पात्र हितग्राहियों से आवेदन भी स्वीकार किए गए।

​श्रीमती परहा ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि प्राप्त आवेदनों पर गंभीरता से कार्रवाई की जाए और उनका शीघ्र समाधान हो, ताकि ग्रामीणों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील की कि वे निर्भीक होकर अपनी समस्याएं रखें और योजनाओं का लाभ उठाएं।

जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की रही भारी उपस्थिति

इस अवसर पर जनपद सदस्य श्रीमती मुन्नी अग्रवाल, ग्राम पंचायत महेशपुर की सरपंच श्रीमती अनिता नाग, लुड़ेग तमता मण्डल के पूर्व कार्यकारी मण्डल अध्यक्ष श्री पुरंदर यादव, महामंत्री श्री विनोद यादव, लक्ष्मीनारायण यादव, मण्डल उपाध्यक्ष श्री रविशंकर यादव, सुरेश यादव, जनपद सदस्य कलम विश्वकर्मा, सुश्री कुमारी नाग, दीपक अग्रवाल, यदुमणी यादव, बिकेश्वर नाग, सिलास टोप्पो, हरि यादव, विमला यादव, हिरोवती यादव, गौरी नाग सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी और पंचगण उपस्थित रहे।

​ग्रामीणों ने इस शिविर को अत्यंत उपयोगी बताया और प्रशासन से मांग की कि इस प्रकार के आयोजन नियमित रूप से किए जाएं। कार्यक्रम के अंत में शिविर के सफल आयोजन के लिए सहयोग देने वाले सभी विभागों और ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *