पत्थलगांव। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर पत्थलगांव शहर भक्ति और आस्था के रंगों से सराबोर रहा। मंगलवार को क्षेत्र की लोकप्रिय जनप्रतिनिधि एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती साय ने शहर के विभिन्न मोहल्लों और वार्डों में स्थापित माता दुर्गा पंडालों का भ्रमण कर माता रानी के दर्शन किए और नगर वासियों की खुशहाली, सुख-समृद्धि तथा क्षेत्र की उन्नति के लिए आशीर्वाद माँगा।

सुबह से देर शाम तक चले इस धार्मिक कार्यक्रम में विधायक गोमती साय ने एक-एक पंडाल में पहुँचकर समिति सदस्यों, महिला मंडलों, युवा मंडलों और श्रद्धालुजनों से आत्मीय भेंट की। उन्होंने नवरात्रि की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि माँ दुर्गा शक्ति, समृद्धि और सद्भाव की प्रतीक हैं। माँ की कृपा से हर घर में सुख, शांति और खुशहाली का संचार हो, यही हमारी कामना है।

दर्शन के दौरान विधायक ने विभिन्न समितियों द्वारा की गई आकर्षक सजावट, भव्य प्रतिमाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की। शहर के मुख्य मार्गों और मोहल्लों में स्थित पंडालों में उमड़ी भारी भीड़, माँ की आराधना में गूंजते जयकारे और पारंपरिक ढोल-नगाड़ों की धुनों ने पूरे क्षेत्र को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।

नवरात्रि के नौ दिनों तक चलने वाले इस पर्व को लेकर स्थानीय नागरिकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। विधायक गोमती साय ने इस अवसर पर नगरवासियों से आपसी भाईचारा और स्वच्छता बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक पर्व समाज में एकता और सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं।
इस दौरान उनके साथ पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।
