पत्थलगांव। कोतबा मण्डल के सुरंगपानी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक श्रीमती गोमती साय मुख्य रूप से सम्मिलित हुईं।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरित की गई। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के मार्ग पर सुगमता और आत्मविश्वास प्रदान करना है, ताकि वे समय पर विद्यालय पहुँच सकें और अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान केंद्रित कर सकें।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता, अभिभावक तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।श्रीमती साय ने कहा कि विशेषकर बेटियों के लिए यह योजना शिक्षा एवं सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो उनके उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव रखेगा।

ग्रामीणों और बच्चों ने इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि इससे विद्यालय जाने में सुविधा होगी तथा बेटियाँ भी शिक्षा की ओर और अधिक प्रेरित होंगी।
