National Startup Day 2026: ‘स्टार्टअप इंडिया’ के 10 साल पूरे, भारत मंडपम में पीएम मोदी ने किया ‘Decade of Impact’ का जश्न, देश में अब 2 लाख से ज्यादा स्टार्टअप्स

नई दिल्ली:

आज देश भर में ‘नेशनल स्टार्टअप डे’ (National Startup Day 2026) मनाया जा रहा है। यह दिन भारतीय इकोनॉमी और युवाओं के लिए बेहद खास है, क्योंकि आज ही के दिन 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘स्टार्टअप इंडिया’ (Startup India) पहल की शुरुआत की थी। आज इस मुहिम को सफलता के 10 साल पूरे हो गए हैं। इस ऐतिहासिक मौके पर नई दिल्ली के भारत मंडपम में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पीएम मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

1. भारत मंडपम में भव्य आयोजन

दोपहर 1 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने देश के चुनिंदा यूनिकॉर्न फाउंडर्स, इनोवेटर्स और युवा उद्यमियों से सीधा संवाद किया। इस साल के आयोजन की थीम ‘Decade of Impact’ (प्रभाव का एक दशक) रखी गई है, जो पिछले 10 सालों में भारतीय स्टार्टअप्स द्वारा समाज और अर्थव्यवस्था पर डाले गए सकारात्मक प्रभाव को दर्शाती है।

2. 10 साल का सफर: ‘जॉब सीकर’ से ‘जॉब क्रिएटर’ तक

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने पिछले एक दशक में एक लंबी छलांग लगाई है।

  • आंकड़ों की जुबानी: 2016 में जहां देश में गिने-चुने स्टार्टअप्स थे, वहीं आज दिसंबर 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 2 लाख से ज्यादा DPIIT मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स हैं।
  • टियर-2 और टियर-3 शहरों का जलवा: सबसे खास बात यह है कि अब स्टार्टअप्स सिर्फ बेंगलुरु या दिल्ली तक सीमित नहीं हैं। करीब 53% स्टार्टअप्स टियर-2 और टियर-3 शहरों से निकलकर आ रहे हैं, जो जमीनी स्तर पर भारत की इनोवेशन क्षमता को दिखाते हैं।

3. महिला उद्यमियों की बढ़ती भागीदारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश के लगभग 48% स्टार्टअप्स में कम से कम एक महिला डायरेक्टर है। यह आंकड़ा महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है। पीएम ने इसे ‘नए भारत की नारी शक्ति’ का प्रतीक बताया।

4. ‘नेशनल स्टार्टअप अवॉर्ड्स 2026’

इस मौके पर पीएम मोदी ने बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले स्टार्टअप्स को ‘नेशनल स्टार्टअप अवॉर्ड्स 2026’ से सम्मानित भी किया। ये पुरस्कार उन स्टार्टअप्स को दिए गए जिन्होंने एग्री-टेक, हेल्थ-टेक, स्पेस-टेक और फिनटेक जैसे क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव किए हैं।

5. भविष्य की राह: Viksit Bharat @2047

कार्यक्रम के दूसरे हिस्से में ‘Looking Ahead: The Next Decade’ पर चर्चा हुई। सरकार का फोकस अब डीप-टेक (Deep Tech), एआई (AI) और सस्टेनेबिलिटी पर है। पीएम ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अब ग्लोबल प्रॉब्लम्स के लिए लोकल सॉल्यूशंस तैयार करें और भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *