रायपुर: देश भर में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति आस्था प्रकट की जा रही है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित लोकभवन सचिवालय में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरी गरिमा के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में लोकभवन के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से मताधिकार के प्रयोग की शपथ ली। कार्यक्रम का नेतृत्व राज्यपाल के सचिव डॉ. सी. आर. प्रसन्ना ने किया। उनके साथ उप सचिव सुश्री निधि साहू और संवैधानिक प्रकोष्ठ के उप सचिव डॉ. रूपेन्द्र कवि भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
लोकतंत्र के प्रति आस्था का संकल्प
सचिवालय के सभी सदस्यों ने एक स्वर में भारत के लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था जताई। उन्होंने शपथ लेते हुए कहा कि वे देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को सदैव बनाए रखेंगे। अधिकारियों ने संकल्प लिया कि वे स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, बिना किसी भय के अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
शपथ के प्रमुख अंश
शपथ ग्रहण के दौरान सभी ने दोहराया:
“हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।”
इस आयोजन ने न केवल मतदान के महत्व को रेखांकित किया, बल्कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निष्पक्षता और नैतिकता के पालन की प्रतिबद्धता को भी दोहराया।
