पत्थलगांव विधायक गोमती साय जी ने किया फरसाटोली–कोल्हेझरिया मार्ग का भूमिपूजन, ग्रामीण विकास को मिलेगी नई रफ्तार

कोतबा क्षेत्र के फरसाटोली से कोल्हेझरिया पहुंच मार्ग का आज विधिवत भूमिपूजन पत्थलगांव विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती साय जी के कर-कमलों से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुरुचि पैंकरा, मण्डल अध्यक्ष जगेश्वर यादव, श्री साँवरिया अग्रवाल, उमाशंकर भगत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बंधु, जनप्रतिनिधि एवं देवतुल्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

श्रीमती गोमती साय जी ने कहा कि इस सड़क के निर्माण से फरसाटोली, कोल्हेझरिया सहित आसपास के गांवों को आवागमन की बेहतर सुविधा प्राप्त होगी, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि एवं व्यापारिक गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास और मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए राज्य और केंद्र सरकार लगातार प्रयासरत है।

ग्रामीणों ने विधायक जी का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह मार्ग क्षेत्र के लोगों के लिए जीवनरेखा साबित होगा और आने वाले समय में आर्थिक एवं सामाजिक प्रगति का मजबूत आधार बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *