कुरडेग (झारखंड)। अवधूत बाबा समूह रत्न राम जी के तृतीय महा निर्वाण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को घागमुण्डा स्थित श्री अघोर साधु सेवा अभेद आश्रम में श्रद्धा और भक्ति के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आश्रम के व्यवस्थापक श्री कृष्ण कान्त सिंह ने बाबा की समाधि स्थल पर विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके उपरांत विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंदों के बीच साड़ी और कंबल का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने बाबा रत्न राम जी के आदर्शों और उनके समाज सेवा के कार्यों को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
