रायपुर/जीपीएम:
छत्तीसगढ़ के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री राजेश अग्रवाल ने आज गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिले के प्रवास के दौरान देवरगांव स्थित मलनिया डेम में एक शानदार फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जिलेवासियों को यह बड़ी सौगात देते हुए मंत्री जी ने खुद विधायक और कलेक्टर के साथ जलाशय में बोटिंग का आनंद भी लिया।

स्थानीय रोजगार पर जोर
शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि जीपीएम जिला अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है और यहाँ पर्यटन की असीम संभावनाएँ हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि पर्यटन स्थलों का विकास होने से न केवल जिले की पहचान बढ़ेगी, बल्कि स्थानीय पर्यटन समितियों के माध्यम से ग्रामीणों और युवाओं को सीधा रोजगार भी मिलेगा।

पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र
मलनिया जलाशय अब पर्यटकों के लिए एक कंपलीट पैकेज बनता जा रहा है। यहाँ वर्तमान में:
- फ्लोटिंग रेस्टोरेंट: जलाशय के बीच में बैठकर भोजन का आनंद।
- बोटिंग सुविधा: आठ सीटर वाली तीन मोटर बोट और एक ‘शिकारा’ बोट उपलब्ध।
- एक्वा कल्चर: मछली पालन विभाग द्वारा संचालित एक्वा कल्चर गतिविधियों का दीदार।

गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि
बता दें कि मंत्री श्री राजेश अग्रवाल 26 जनवरी को गुरुकुल खेल मैदान पेण्ड्रारोड में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। वे कल सुबह ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे।
इस अवसर पर विधायक श्री प्रणव कुमार मरपची, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री समीरा पैकरा, कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी सहित जिले के तमाम वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
